नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- राजीव शर्मा। नई दिल्ली। कुलदीप यादव ने रविवार को सुबह अपना पंजा खोला। इससे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर समेट कर 270 रन की बढ़त हासिल की। फॉलोऑन खेलते हुए विंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने शाई होप के साथ अटूट शतकीय साझेदारी कर भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 49 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बना लिए थे। पारी की हार टालने के लिए उसे अभी भी 97 रन बनाने होंगे। स्टंप्स के समय कैंपबेल 87 और होप 66 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कैंपबेल और होप तीसरे विकेट के लिए अटूट 138 रन जोड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज ने इस सत्र में पहली बार दूसरी नई गेंद तक बल्लेबाजी की। यही नहीं इस साल पहली बार वेस्टइंडीज ने किसी भी विकेट के लिए शतकीय स...