नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नीस ने थामा पीएसजी का अजेय अभियान पेरिस। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) का फ्रेंच फुटबॉल लीग-लीग वन में चला आ रहा अजेय अभियान शुक्रवार को नीस ने रोक दिया। उसने 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। नीस के मॉर्गन सैनसन ने पहला गोल किया। हालांकि यह बढ़त पांच मिनट तक रही। पीएसजी के फैबियान रुइज ने बराबरी का गोल कर दिया। लेकिन सैनसन ने दूसरे हाफ के शुरू में नीस को फिर बढ़त दिला दी। अंत में युसूफ नदायिशिमिये ने तीसरा गोल किया। हालांकि पीएसजी ने तीन सप्ताह पहले ही लीग का खिताब अपने नाम कर लिया था और उसकी कोशिश आखिर तक अजेय रहने की थी। पीएसजी की पिछले लगभग एक साल में घरेलू मैदान पर यह पहली हार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...