नई दिल्ली, फरवरी 19 -- एसी मिलान चैंपियंस लीग से बाहर, म्यूनिख जीता मिलान। एसी मिलान मंगलवार को यहां फेयेनूर्ड के खिलाफ प्ले ऑफ के दूसरे चरण में 1-1 से ड्रॉ खेल चैंपियंस लीग से बाहर हो गया। नीदरलैंड्स की टीम फेयेनूर्ड ने कुल 2-1 से जीत दर्ज कर अंतिम 16 में जगह बनाई। बायर्न म्यूनिख, क्लब ब्रूग और बेनफिका ने भी क्रमश: सेल्टिक, यूरोपा लीग विजेता अटलांटा और फ्रांस की टीम मोनाको के खिलाफ प्ले ऑफ जीकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। फेयेनूर्ड ने पिछले हफ्ते प्ले ऑफ का पहला चरण 1-0 से जीता था। क्लब ब्रूग ने कुल 5-2 से जीत दर्ज करते हुए अटलांटा को प्रतियोगिता से बाहर किया। बेनफिका ने लिस्बन में मोनाको को 3-3 से बराबरी पर रोका और कुल 4-3 से जीत दर्ज की। अंतिम 16 का ड्रॉ शुक्रवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...