नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- फुटबॉल महासंघ ने तीन सदस्यीय पैनल बनाया नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार नए व्यावसायिक साझेदार के चयन की पूरी निविदा प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए पूर्व न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई है। महासंघ ने रविवार को यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय ने 2 सितंबर को इंडियन सुपर लीग के आयोजन की अनुमति भी दी थी जिसे महासंघ के मौजूदा व्यावसायिक साझेदार एफएसडीएल ने 11 जुलाई से रोक दिया था। समिति के अन्य दो सदस्य एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की ऑडिट और कंप्लायंस समिति के सदस्य केसवरन मुरगुसु और एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे हैं। समिति बनाने का फैसला कार्यकारी समिति ने शनिवार को वर्चुअल बैठक के बाद लिया। महासंघ ने सुपर कप 25 अक्तूबर से 22 नवंब...