नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- लखनऊ, खेल संवाददाता। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें शनिवार को जब मैदान पर उतरेंगी तो निगाह निकोलस पूरन और मोहम्मद सिराज पर रहेगी। लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन और गुजरात के तेज गेंदबाज सिराज के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। लखनऊ की भीषण गर्मी के बीच आक्रामक बल्लेबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। लखनऊ के लिए पूरन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 225 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यह किसी भी विरोधी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि इस मैच में उन्हें सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस तेज गेंदबाज ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है। सिराज पांच मैच में 7.70 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटका चुके हैं। उनके खिलाफ पावरप्ले में बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होगा। ओपनर...