नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- शोल्डर : टूर्नामेंट से हटा पाकिस्तान तो उठाना पड़ सकता है 141 करोड़ रुपये का नुकसान, टीम की छवि भी होगी खराब दुबई, एजेसी। एशिया कप में 'हैंडशेक विवाद को नाक का सवाल बना चुका पाकिस्तान अपनी ही फिरकी में बुरी तरह से फंस गया है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटने की उसकी मांग भारत के जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी ने सिरे खारिज कर दी है। वहीं अगर वह टूर्नामेंट से हटता तो उसे 141 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है जो उसकी सलाना आय का सात प्रतिशत है। साथ ही उसकी छवि भी खराब होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाक टीम टूर्नामेंट में खेलना जारी रखेगी या नहीं। पाइक्रॉफ्ट को न हटाने पर उसने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी थी। ऐसे में अगर पाकिस्तान बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ देता है तो उसे बड़ा वित्तीय नुकसान उ...