नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में दुबई। पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। ग्रुप-ए से भारत जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। पाक ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 70 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई को 242 रन का लक्ष्य दिया। अहमद हुसैन ने 65, समीर मन्हिास ने 44 और हमजा जहूर ने 42 रन बनाए। जवाब में इयान मस्बिाह की 77 रन की पारी के बावजूद यूएई की टीम 37.5 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई। यूएई के सात खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान के लिए अब्दुल सुबहान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...