लखनऊ, नवम्बर 7 -- प्रथम राज्य स्तरीय जीसीआरजी क्रिकेट चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच पवन सिंह (3 ओवर, एक मेडन, 22 रन, 2 विकेट) की सटीक गेंदबाजी की बदौलत क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने प्रथम राज्य स्तरीय जीसीआरजी क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मुकाबले में अलीगढ़ को छह विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ ने 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये। अनुज प्रेम राय (44 गेंदों में 81 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। सीएएल की ओर से आकाश श्रीवास्तव, आतिफ साजिद, विप्रज निगम और पवन सिंह ने दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में सीएएल ने चार विकेट खोकर 119 रन बनाये और जीत दर्ज की। कप्तान हिमांशु सिंह ने 24 गेंदों में 35 और करन सिंह ने 25 गेंदों में नाबाद 32 रन ब...