नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- परवाह नहीं, लोग क्या सोचते हैं : फरहान स्टेट ड्राइव दुबई। भारत के खिलाफ मैच के दौरान बंदूक चलाने के अंदाज में आक्रामक जश्न मनाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं। मैच में हार के बाद फरहान ने कहा, वह जश्न महज एक पल था। मैं अर्धशतक जमाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता लेकिन अचानक मेरे जेहन में आया कि आज जश्न मनाते हैं, मैंने वही किया। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे। मुझे इसकी परवाह नहीं है। आपको पता ही है कि जब भी खेलें, आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि भारत के ही खिलाफ। हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, जैसा हमने खेला। फरहान ने 10वें ओवर में अक्षर पटेल को छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद बंदूक की तरह बल्ले...