नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- न्यूजीलैंड ने तीसरा टी-20 जीतकर अजेय बढ़त ली नेलसन (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड ने काइल जैमिसन की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी से तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को नौ रन से हरा दिया। इस तरह मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करके नौ विकेट पर 177 रन बनाए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 13वें ओवर में 88 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे जिससे लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से जीत जाएगा। लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने 34 गेंद में 49 और शमर स्प्रिंगर ने 20 गेंद में 39 रन बना दिए। ऐसे में वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए। लेकिन लंबे कद के तेज गेंदबाज जैमीसन ने संयम से गेंदबाजी करते हुए पहली चार गेंद में सिर्फ दो रन दिए और पांचवीं गेंद पर...