नई दिल्ली, मई 20 -- पेरिस। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने फ्रेंच ओपन के क्वालीफाइंग में पहले दौर का मुकाबला जीत लिया। दुनिया के 170वें नंबर के खिलाफ नागल ने मंगलवार को 141वें नंबर के अमेरिका के मिचेल क्रुएगर को आसानी से 6-1, 6-1 से पराजित किया। यह दोनों के बीच पहला मुकाबला था। नागल का सामना अब गुरुवार को ऑस्ट्रिया के जुरी रोडियोनोव से होगा। नागल को पिछले साल सीधे प्रवेश मिला था। इसमें वह पहले ही दौर में रूस के कारेन खाचानोव से हारकर बाहर हो गए थे। नागल किसी भी ग्रैंड स्लैम में कभी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके हैं। फ्रेंच ओपन के मुख्य मुकाबले 25 मई से आठ जून तक खेले जाएंगे। --------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...