नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली। दिव्यांशी भौमिक ने उज्बेकिस्तान ताशकंद में हुई युवा जूनियर एशियन और कैडेट टेबल टेनिस स्पर्धा के अंडर-15 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। दिव्यांशी पिछले 36 साल में यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनींRs.। उनसे पहले सुब्रमण्यम भुवनेश्वरी ने 1989 में दिल्ली में हुई चैंपियनशिप में यह उपलब्धि हासिल की थी। 14 वर्षीय दिव्यांशी ने सोमवार देर रात खेले गए फाइनल में चीन की झू किही को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 4-2 (13-11, 11-8, 8-11, 12-10, 9-11, 11-8) से हराकर स्वर्ण पदक के साथ यादगार जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में एक अन्य चीनी खिलाड़ी जिलिंग लियू को 4-3 से (10-12, 11-9, 11-6, 10-12, 11-9, 5-11, 11-9) से हराया। भारत ने चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल चार पदको...