नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- शोल्डर : कैपिटल्स को अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी से मिलेगी कड़ी टक्कर, मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ के और नजदीक पहुंच जाएगी नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें रविवार को जब अरुण जेटली स्टेडियम में टकराएंगी तो सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी। शानदार फॉर्म में चल रहे बेंगलुरु के बल्लेबाज कोहली का यह घरेलू मैदान है। वह चौकों-छक्कों से स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों का खूब मनोरंजन करना चाहेंगे। मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ के और नजदीक पहुंच जाएगी। दिल्ली ने बेंगलुरु को उसके घर में इस सत्र में खेले गए पिछले मुकाबले में छह विकेट से धोया था। बेंगलुरु उस हार का हिसाब भी बराबर करना चाहेगा। वहीं दिल्ली अपना दबदबा कायम...