लखनऊ, अप्रैल 21 -- सैयद नावेद शीरी मेमोरियल टी-20 वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए लीग मुकाबलों में सीएएल ब्लैक और सीएएल पिंक ने जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए मैच में तनु सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सीएएल ब्लैक ने सीएएल ग्रीन को आठ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएएल ग्रीन 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 84 रन बनाए। वागीशा सिंह ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। सीएएल ब्लैक की ओर से तनु सिंह ने तीन ओवर में सात रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में सीएएल ब्लैक ने दो ओवर खोकर 86 रन बनाए और जीत दर्ज की। आयुषी श्रीवास्तव ने नाबाद 39 रन बनाए। सोहाली की आतिशी बल्लेबाजी दूसरे मुकाबले में सोहाली सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत सीएएल पिंक ने सीएएल रेड को 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स...