लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, संवाददाता। एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग के आगामी ट्रायल्स के लिए पंजीकरण को लेकर लखनऊ समेत मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर सहित अन्य शहरों में खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए प्रबंधन ने ट्रायल्स के दिनों और स्लॉट्स बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब नए पंजीकरण भी स्वीकार किए जा रहे हैं। आठ जुलाई से हो रही लीग के उद्घाटन सीजन में भी पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। लीग कमिश्नर प्रवीण कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश ही नहीं, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के खिलाड़ियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। इन ट्रायल्स के लिए पात्रता 14 से 39 वर्ष तक के पुरुष क्रिकेटरों के लिए निर्धारित की गई है। इस लीग के लिए लखनऊ में ट्रायल 16 जुलाई को होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...