नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा जाए : पाटिल अलवर। 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के डायरेक्टर रहे संदीप पाटिल ने बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया है कि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा जाए। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि पिछले 10 वर्षो में क्रिकेट में काफी बदलाव आया है जो इसके लिए सही नहीं है। उन्होंने आईपीएल और टी-20 पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब हालात यह है कि एक-एक दिन में दो-दो मैच हो जाते हैं। तीन घंटे में परिणाम सामने आ जाता है। लेकिन जो मूल क्रिकेट है, टेस्ट मैच पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि बैट और बल्ले के अलावा पूरी क्रिकेट में बदलाव आया है जो खिलाड़ियों के अंदर के बेसिक क्रिकेटर को कम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...