नई दिल्ली, जुलाई 7 -- युकी-गैलोवे पुरुष युगल से बाहर लंदन। भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे सोमवार को पुरुष युगल के तीसरे दौर में बाहर हो गए। इसके साथ विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इस 16वीं वरीय जोड़ी को स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की चौथी वरीय जोड़ी ने दो घंटे नौ मिनट में 6-4, 3-6, 7-6 से हरा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...