नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बालाजी-वारेला की जोड़ी बाहर लंदन। भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस-वारेला की जोड़ी पुरुष युगल के दूसरे दौर में बाहर हो गई। उन्हें चौथी वरीय मार्सेल ग्रैनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने 6-4, 6-4 से हरा दिया। हालांकि युकी भांबरी और ऋत्विक बोलिपल्ली दूसरे दौर का मुकाबला खेलेंगे। लड़कों के एकल में कृष त्यागी चेक गणराज्य के जान कुमस्टैट से 3-6, 3-6 से हार पहले दौर से बाहर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...