नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- जायसवाल अपने जोन में फंस गए : स्टेन गुवाहाटी। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि यशस्वी जायसवाल अपने जोन में फंसकर तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हुए। मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद 'क्रिकेट लाइव' में स्टेन ने कहा, यह जायसवाल का थोड़ा गलत शॉट था। उन्हें वह शॉट खेलना पसंद है। शायद उन्हें दाएं हाथ के बॉलर्स की बॉलिंग की इतनी आदत है कि वह शॉट नेचुरल लगता है। लेकिन मार्को यानसेन के बाएं हाथ के बॉलर होने की वजह से, ऐसा लगता है कि बॉल एंगल से जाएगी और उन्हें जगह देगी, लेकिन अक्सर यह उनकी उम्मीद से ज़्यादा टाइट होती है। जब आप बॉल को अपने ज़ोन में देखते हैं, तो आप उसके लिए जाते हैं। लेकिन शायद यह कुछ ऐसा है जिसे उन्हें जानबूझकर कम करने की जरूरत है। मु...