नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की अनुमति बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की अनुमति दे दी है। इससे बीसीसीआई को भी अवगत करा दिया गया है। यह अनुमति वेंकटेश प्रसाद के कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) का अध्यक्ष बनने के एक सप्ताह बाद आई है। प्रसाद और उपाध्यक्ष सुजीत सोमसुंदर ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेलगावी में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। इस फैसले से विराट कोहली चिन्नास्वामी में खेल सकेंगे क्योंकि केएससीए सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों से दिल्ली के मुकाबलों को अलूर से यहां स्थानांतरित करने का विचार कर रहा है। कोहली और ऋषभ पंत दोनों विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम में हैं और पहले तीन मैचो...