नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- राजीव शर्मा। नई दिल्ली। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में जीत और क्लीन स्वीप से भले ही 58 रन दूर है। पर तारीफ करनी होगी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के जज्बे की। जिन्होंने फॉलोऑन खेलते हुए न सिर्फ मेजबान टीम को दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतारा बल्कि 14 साल बाद भारतीय सरजमीं पर मैच को पांचवें दिन तक भी खींच दिया। थके हुए भारतीय गेंदबाजों को सोमवार को विंडीज की दूसरी पारी खत्म करने के लिए सपाट पिच पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जस्टिन ग्रीव्स और सील्स ने दसवें विकेट के लिए 79 की साझेदारी कर गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। भारतीय कप्तान शुभमान गिल की फॉओऑन देकर वेस्टइंडीज को जल्द आउट कर मैच जल्दी खत्म करने की उम्मीद धरी रह गई। भारतीय गेंदबाजों को 200 ओवर गेंदबाजी करने के बाद जीत के लिए पांचवें दिन सुबह तक का इंतजार करना होगा। ट...