नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- गल्फ जायंट्स ने एमआई एमिरेट्स को हराया दुबई। गल्फ जायंट्स ने यहां आईएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमआई एमिरेट्स के खिलाफ छह विकेट की जीत से नए सत्र के अभियान की शुरुआत की। इससे उसका छह मैचों की हार का सिलसिला भी टूट गया। एमआई एमिरेट्स ने पहले निकोलस पूरन (46 रन) और कीरोन पोलार्ड (50 रन) के बीच 78 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 163 रन बनाए। फिर जायंट्स ने पथुम निसांका की 42 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी, अजमतुल्लाह उमरजई के हरफनमौला प्रदर्शन (नाबाद 39, दो विकेट) और मोईन अली (26 रन) की मदद से 14.4 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। नुवान तुशारा ने भी दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...