नई दिल्ली, अगस्त 11 -- कोठारी और अरोड़ा क्वार्टर में, चावला और नताशा बाहर चेंगदू (चीन)। भारत के सौरव कोठारी और शिवम अरोड़ा सोमवार को विश्व खेलों में अपनी-अपनी क्यू खेल स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। कोठारी अपने अंतिम लीग मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डेरिल हिल से 1-2 से हार गए। फिर भी तीन खिलाड़ियों के बीच टाई के बाद बेहतर फ्रेम औसत ( 1) के साथ अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया। अरोड़ा ने प्री क्वार्टर में केविन जरेकानी को 5-1 से हराया। हालांकि कमल चावला और नताशा चेतन ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाए। चावला पूर्व पेशेवर खिलाड़ी माइकल जॉर्जियो से 1-2 से हार गए। महिलाओं के 6-रेड स्नूकर में नताशा बेल्जियम की वेंडी जैन्स से 1-2 से हारकर खेलों से बाहर हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...