नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नई दिल्ली। कुलदीप यादव को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश को गुरुवार को अपने अंतिम लीग मुकाबले में मध्यप्रदेश से उसके घर इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलना है। दोनों टीमें पहले ही नॉकआउट से बाहर हो चुकी हैं। चाइनामैन कुलदीप अक्तूबर 2024 के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट मुकाबला खेला था। हार्निया के ऑपरेशन के चलते वह क्रिकेट से दूर थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पर उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। वह रणजी मुकाबले में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...