नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- एएफसी चैंपियंस लीग टू से बाहर गोवा एफसी बगदाद (इराक)। भारत का गोवा एफसी, इराक के अल-जवरा फुटबॉल क्लब के खिलाफ ग्रुप डी के दूसरे मुकाबले में हारकर एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 से बाहर हो गया। गोवा एफसी को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। आयुष छेत्री को रेड कार्ड मिलने के बाद कदीम राड ने 38वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद गोवा ने 51वें मिनट में दुर्गम इस्माइल के गोल से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन हसन अब्दुलकरीम ने 65वें मिनट में गोल करके मेजबान टीम को जीत दिला दी। इस जीत से उसे तीन अंक हासिल हुए। गोवा ग्रुप डी में सबसे निचले पायदान पर है, उसके पांच मैचों में कोई अंक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...