नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- इटली ने बिली जीन किंग कप बरकरार रखा शेनझेन (चीन)। जैस्मीन पाओलिनी की जेसिका पेगुला पर जीत से गत चैंपियन इटली ने रविवार को अमेरिका को हराकर बिली जीन किंग कप फिर अपने नाम कर लिया। इटली ने दोनों एकल मुकाबले लगातार सेटों में जीते जिससे निर्णायक युगल मैच की कोई जरूरत नहीं पड़ी। आठवीं रैंकिंग की पाओलिनी ने सातवीं रैंकिंग की पेगुला को 6-4, 6-2 से हराया जबकि 91वीं रैंकिंग की एलिसाबेटा कोकियारेटो ने एम्मा नवारो के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। बीजेके कप को पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था। अमेरिका 18 बार विजेता बनकर सबसे सफल टीम है। तीसरे फाइनल में खेल रहे इटली ने छठा खिताब जीता। अमेरिका पिछली बार 2018 में फाइनल में पहुंचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...