नई दिल्ली, जनवरी 19 -- आर्यन को उत्तर प्रदेश टीम की कमान - कल से इकाना में झारखंड के खिलाफ शुरू होगा मुकाबला - उत्तर प्रदेश की टीम 17 अंक के साथ चौथे स्थान पर है कानपुर (प्र.सं.)। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। इसको लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने शेष दो मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। मुरादाबाद के आर्यन जुयाल को नया कप्तान बनाया है जबकि गाजियाबाद के माधव कौशिक को उपकप्तान नियुक्त किया है। टूर्नामेंट के पहले चरण में टीम का प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा, जिसे देखते हुए संघ ने नेतृत्व में बदलाव करने के साथ टीम चुनी है। यूपी की टीम 17 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरे चरण में उसका पहला मुकाबला 22 से 25 जनवरी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में झारखंड के खिलाफ होगा। दूसरा व अंतिम लीग मैच 29 जनवरी...