नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अहमदाबाद मैराथन का आयोजन 30 नवंबर को अहमदाबाद। 'रन फॉर आवर सोल्जर्स थीम के साथ अहमदाबाद मैराथन के नौवें सत्र का आयोजन 30 नवंबर को यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर होगा। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोजन में चार दौड़ श्रेणियों में मैराथन, हाफ-मैराथन, 10 किमी की दौड़ और पांच किमी की दौड़ शामिल है। यह विभिन्न आयु वर्ग और फिटनेस स्तर के प्रतिभागियों को आकर्षित करेंगी। मैराथन को रिवरफ्रंट से हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो अटल ब्रिज, गांधी आश्रम और एलिस ब्रिज जैसे शहर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों से होकर गुजरेगी। आयोजन के दौरान इस साल महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान देश के रक्षा बलों के असाधारण प्रयासों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को सेना के जवानों के साथ दौड़ने का मौका भी मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...