नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- अजलन शाह : राहील के गोल से जीता भारत इपोह। मोहम्मद राहील के इकलौते गोल से युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 1-0 से हरा दिया। रविवार को मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण छह घंटे की देरी से शुरू हुआ। राहील ने 15वें मिनट में दिलप्रीत सिंह के बनाए मौके को गोल में बदल टीम का खाता खोला। भारतीय टीम छह साल बाद इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। भारत अब सोमवार को बेल्जियम से भिड़ेगा। राउंड-रॉबिन प्रारूप में हर टीम अन्य पांच टीमों से एक-एक बार खेलेगी, जिसमें विजेता को तीन अंक मिलेंगे और ड्रॉ पर एक अंक मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...