नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- अंडर-23 फुटबॉल : भारत ने बहरीन को 2-0 से हराया दोहा (कतर)। भारत ने एएफसी अंडर-23 एशिया कप फुटबॉल 2026 के क्वालीफायर अभियान की शुरुआत बहरीन पर 2-0 की जीत से की। बुधवार को भारत ने ग्रुप एच के पहले मैच में दोनों हाफ में एक-एक गोल किया। मुहम्मद सुहैल (32वें मिनट) और चिंगंगबाम शिवाल्दो सिंह (90वें मिनट) के गोल से भारत ने तीन अंक हासिल किए। पूरे 90 मिनट के रोमांचक मैच में भारत को आठवें मिनट में ही एक झटका लगा, जब बहरीन के महमूद अब्दुल्ला भारतीय गोलकीपर साहिल को रोक पेनाल्टी एरिया में गेंद छीनने में कामयाब रहे। हालांकि गेंद साइड-नेटिंग से टकरा गई। भारत के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने कई बदलाव किए और श्रीकुट्टन एमएस, शिवाल्दो और मोहम्मद ऐमेन जैसे नए खिलाड़ियों को भी मैदान में उतारा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...