अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़। भारत सरकार द्वारा घोषित खेलो भारत नीति 2025 को दूरदर्शी निर्णय बताते हुए जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नीति देश में खेल संस्कृति को मजबूती देने की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है, बशर्ते इसे फाइलों में दबने न दिया जाए। जिस प्रकार उत्तर प्रदेश की खेल नियमावली 2020 आज भी सरकारी फाइलों में धूल फांक रही है, वैसा ही हाल खेलो भारत नीति 2025 का न हो, इसके लिए सभी वर्गों को सजग रहना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...