प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- प्रयागराज। खेलो प्रयागराज महापौर कप का आयोजन 28 दिसंबर से दो जनवरी तक होगा। नगर निगम की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, पैराथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वालीबाल, रोइंग, कयाकिंग-कैनोइंग और स्केटिंग खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के अधिकतर खेलों का मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजन होगा। आयोजन के लिए अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार शुक्ला नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। अलग-अलग खेलों के संचालन को प्रशिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले महापौर कप 26 दिसंबर से शुरू करने की योजना थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से टाल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...