गया, अप्रैल 25 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी जोरों पर गया में 2 स्थानों पर बिपार्ड और आईआईएम में होगा आयोजन तीन स्थानों कलेक्ट्रेट, बिपार्ड और आईआईएम में बनाया गया नियंत्रण कक्ष तीन से 15 मई तक होगी प्रतियोगिता गया में सात प्रकार के खेल होंगे, 2200 खिलाड़ी और कर्मी पहुंचेंगे गया के साथ-साथ कुल पांच जिलों में हो रहा है आयोजन गया, प्रधान संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत गया में होने वाले खेलों को लेकर तैयारी जोरों पर है। यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान की जाएंगी। गया में तीन से 15 मई तक 2 स्थानों पर बिपार्ड और आईआईएम में खेल होंगे। प्रतियोगिता सही तरीके से करायी जाए, खिलाड़ियों और सहायक कर्मियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है। डीएम डॉ. त्यागराजन ने दोनों स्थानों पर बैठ...