कानपुर, मई 15 -- कानपुर। सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में संपन्न हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में सातवां स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर महाराष्ट्र, दूसरे पर हरियाणा व तीसरे पर राजस्थान रहा। उत्तर प्रदेश ने यूथ गेम्स में 14 स्वर्ण, 20 रजत, 18 कांस्य समेत कुल 52 पदक जीता। इन पदकों में सर्वाधिक 11 पदक कुश्ती में मिले। टीम के कोच कानपुर के राम सजन यादव ने बताया, कुश्ती में तीन स्वर्ण, दो रजत तथा छह कांस्य पदक प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते हैं। कुश्ती के अलावा प्रदेश के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में नौ पदक, जिमनास्टिक में आठ पदक, जूडो में छह पदक, वेटलिफ्टिंग में चार पदक, मुक्केबाजी में तीन पदक, निशानेबाजी व तैराकी में दो-दो पदक और बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, हॉकी, तलवारब...