देहरादून, अप्रैल 15 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बिहार में प्रस्तावित अंडर-18 बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों के ट्रायल बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2007 के बाद की होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हाई स्कूल की अंक तालिका, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। ट्रायल दोपहर 03 बजे से शुरू होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...