दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। राजस्थान में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लनामिवि की महिला टेबल टेनिस टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। अपने पहले मैच में लनामिवि की महिला टेटे टीम ने मेजबान राजस्थान विश्वविद्यालय को 3-2 से पराजित किया है। जीत की खबर मिलते ही विवि महकमे में खुशी की लहर है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...