आगरा, नवम्बर 27 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन किया। विवि ने भारोत्तोलन और तीरंदाजी स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक अपने नाम किए। बीकानेर में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की होनहार खिलाड़ी सीमा सिकरवार ने महिलाओं के 63 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। कोच डॉ. गिरीश कुमार के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, जयपुर के जगतपुरा तीरंदाजी रेंज में हुई प्रतियोगिता में तीरंदाज अरविंद चौधरी ने पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। यह अरविंद का लगातार दूसरा राष्ट्रीय पदक है। कोच रवि शंकर वर्मा के नेतृत्व में छात्र ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को कुलपति प्रो. आशु रानी तथा...