बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच। शहर के इंदिरा स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को परियोजना निदेशक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। पहला सेमी फाइनल स्टेडियम बनाम जयपुरिया के मध्य खेल गया, जिसमें जयपुरिया विजयी रही। द्वितीय सेमी फाइनल राजा रंजीत सिंह बनाम खेलो इण्डिया के मध्य खेला गया, जिसमें खेलो इण्डिया विजयी रही। फाइनल खेलो इण्डिया बनाम जयपुरिया के मध्य खेल गया। एकतरफा मुकाबले में खेलो इण्डिया 4-0 से विजयी रही। सदर विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल ने विजेता व उपविजेता खिलड़ियों का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...