मुंगेर, नवम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय खेल व युवा मामला मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से खेलो इंडिया अस्मिता लीग आगामी 30 नवंबर को मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित होगा। यह आयोजन महिला एथलीट को अधिक अवसर और पहचान दिलाने की कोशिश है। यह जानकारी मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष निलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया अस्मिता लीग दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जाएगा। इधर, एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ संयुक्त सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि इस लीग का आयोजन मुंगेर में पहली बार किया जा रहा है। इस लीग में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर वसीम अहमद, जो भारतीय खेल प्राधिकरण के एथलेटिक्स क...