सहारनपुर, जनवरी 21 -- जम्मू यूनिवर्सिटी में 22 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाली खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग जोनल लीग 2025-26 (नॉर्थ जोन) के लिए सहारनपुर की खिलाड़ी गुनगुन और हिना का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं देकर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष अजय कुमार और सचिव मनोज प्रजापति ने बताया कि इस जोनल लीग के लिए मेरठ में कड़े ट्रायल आयोजित किए गए थे। गुनगुन ने प्वाइंट फाइट इवेंट के -32 किलोग्राम वर्ग में और हिना ने -65 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर यूपी टीम में अपनी जगह पक्की की। क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने दोनों खिलाड़ियों का स्वागत कर उ...