लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, संवाददाता। नवयुग कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अवनीश सिंह रहे। उन्होंने कहा कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाबों के नबाब। सितारे की तरह चमकने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी। उन्होंने घोषणा की कि कॉलेज को कबड्डी मैट प्रदान किया जाएगा ताकि छात्राएं इस खेल में और अधिक निखर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। विशिष्ट अतिथि एपी सेन कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने की। इस दौरान वार्षिक खेल रिपोर्ट का भी प्रस्तुतिकरण हुआ। संचालन शारीरिक शिक्षा विभागाध...