आगरा, अगस्त 25 -- डॉ.एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल में शानदार प्रदर्शन किया। ताज कप फाउंडेशन आगरा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग तथा योग प्रतियोगिता में विद्यालय ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता वही लोग प्राप्त करते हैं जो निरंतर परिश्रम और लगन से आगे बढ़ते हैं। खेल हमें हार और जीत दोनों को समान भाव से स्वीकार करना सिखाते हैं। आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रहना चाहिए। जो विद्यार्थी मैदान में संघर्ष करना सीख लेते हैं वे जीवन की किसी भी चुनौती से घबराते नहीं। आज के विजेता कल के समाज निर्माता हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रोत्...