देहरादून, अक्टूबर 13 -- फोटो------ श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में खेलोत्सव का शुभारंभ देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में सोमवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव 'खेलोत्सव-2025 का शानदार शुभारंभ हुआ। एनसीसी बैड, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड प्रस्तुत कर उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाई। प्रभारी कुलपति प्रो. प्रथपन के पिल्लई ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवि के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास ने सभी खिलाड़ियों, आयोजन समिति, संकाय सदस्यों व छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि खेल अनुशासन का मंदिर हैं, जहाँ हार और जीत दोनों ही शिक्षक बनकर आते हैं। खेलोत्सव-2025 के चेयरपर्सन डा. पुनीत ओहरी, सचिव एसपी जोशी और छात्रा अंजलि यादव ने खेल मशाल प्...