लातेहार, जुलाई 9 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला स्टेडियम में दो दिवसीय 64 वीं सुब्रत ट्राफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन मंगलवार को हो गया। मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य विनोद उरांव शामिल हुए । मौके पर श्री उरांव ने कहा के खेलों में भी करियर बनाने क अपार संभावनायें हैं। उन्होने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक वरन मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है । खेल के माध्यम से खिलाड़ी के करियर बनाने के भी कई रास्ते हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-17 बालिका वर्ग में बारियातू और हेरहंज प्रखंड के बीच मैच खेला गया। जिसमें हेरहंज प्रखंड विजयी रही। जबकि अंडर-15 बालक वर्ग में महुआडांड़ व चंदवा के बीच मैच खेला गया। जिसमें चंदवा की टीम विजयी रही और खिताब पर कब्जा जमाया। जिप सदस्य विनोद उरांव ने दोनो वर्गों के विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया। म...