बागपत, जुलाई 5 -- शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्पोट्र्स फॉर स्कूल योजना के तहत मंडलीय खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है। माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से न्यूनतम दो खेलों में प्रतिभाग कराया जाना आवश्यक है। जो स्कूल इसका अनुपालन नहीं करेंगे, उनके क्रीड़ा फंड की जांच कराई जाएगी। सत्र 2025-26 के लिए खेल कैलेंडर जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभग के स्कूलों के कक्षा छह से आठवीं तक अंडर-14 आयु वर्ग के छात्रों को भी प्रतिभाग कराया जाएगा, ताकि इनको राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी जाने का अवसर मिल सके। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को प्रदेशीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में एक यूनिट के रूप में प्रतिभाग कराया जाएगा। एसजीएफआई ने सीबीएसई और सीआईएससीई को पृथक यूनि...