हाथरस, सितम्बर 25 -- हाथरस। परिषदीय स्कूलों में संकुल स्तर पर धौरपुर एवं वाहनपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वाहनपुर संकुल की खेल प्रतियोगिता शिव दुर्गा मैरिज होम, हाथरस जंक्शन के संकुल शिक्षक चंद्र प्रकाश राणा, विजय सिंह, पुष्कर, योगेश केसरी, नवनीत की देखरेख में खेल प्रतियोगिता हुई। इसी प्रकार धौरपुर संकुल में शिक्षक सतेंद्र प्रताप सिंह, तरुण शर्मा, नीरज कुमार, क्षमा सेंगर, अर्चना कुमारी, अलका पचौरी, सफदर अली आदि शिक्षकों द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 50 और 100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पवलोई के सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 200 और 400 मीटर की दौड़ में रौदास मैंडू एवं सोनी पहाड़पुर प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पवलोई एवं पहाड़पुर के बच्चे प्रथम रहे। खो-खो की टीम में जूनिय...