गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम। उद्योग विहार के एक होटल में शुक्रवार से तीन दिवसीय चौथा अंतरराष्ट्रीय खेल अभियांत्रिकी सम्मेलन (आईसीएसई ) शुरू हुआ। इसमें भारत के खेल विकास पर चर्चा करने के लिए उद्योग विशेषज्ञ और खेल समर्थक एकत्र हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने भारतीय खेलों को बढ़ावा देने में वैश्विक परस्पर क्रियाओं के महत्व पर बल दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता राजकुमार संगवान ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार लाने वाले फलदायी सहयोग को देखकर खुशी व्यक्त की। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के साथ मिलकर द्रोणाचार्य कॉलेज ने तीन दिवसीय चौथा अंतरराष्ट्रीय खेल अभियांत्रिकी सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें विभिन्न संस्थानों से आए हुए रिसर्च स्कॉ...