मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- पारू। चोचाही छपरा गांव में गुरुवार को खेलने के दौरान विवाद में रोहित कुमार (19) के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर रोहित की मां गीता देवी ने गांव के ही बिनु साह और उसके भाई सोनू साह के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। गीता देवी ने पुलिस को बताया कि पुत्र रोहित कुमार घर से थोड़ी दूरी पर खेल रहा था। इस दौरान विवाद हो गया। इसके बाद दोनों आरोपितों ने पुत्र की पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...