हरिद्वार, अगस्त 18 -- सिडकुल। थाना क्षेत्र रावली महदूद से एक 15 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किशोर 15 अगस्त की शाम करीब चार बजे खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से भी जानकारी ली, मगर कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि उसके पास मोबाइल फोन भी है, लेकिन स्विच ऑफ आ रहा है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...