खगडि़या, दिसम्बर 6 -- परबत्ता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परबत्ता स्थित वार्ड नंबर-14 से खेलने के दौरान एक किशोर के लापता होने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। लापता किशोर परबत्ता गांव निवासी सिकेंद्र मंडल का पुत्र 10 वर्षीय अमरजीत कुमार बताया जा रहा है। किशोर के पिता ने बताया कि उसका पुत्र खेलने के लिये घर से निकला और शाम तक घर वापस नही आया। पीड़ित परिवार द्वारा आसपास में बहुत खोजवीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। थक हारकर किशोर के पिता द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की घटना को लेकर आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...